ब्लड वॉलियंटर्स की टीम ने एम्स ऋषिकेश में गंभीर हालत में भर्ती एक कैंसर पीड़ित महिला मरीज के लिए रक्तदान किया। टीम जिला प्रशासन से अनुमति लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंची।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल अरोड़ा के नेतृत्व में एंबुलेंस के जरिए एम्स पहुंच जरूरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में शेखर सतीजा, हिमांशु खुराना, विशाल अरोड़ा, अनिल अरोड़ा आदि शामिल रहे।
मेडिकल एसोसिएशन ने जारी किए नंबर
जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन ने दवा की डिलीवरी के लिए प्रत्येक क्षेत्र के प्रमुख मेडिकल स्टारों के नंबर जारी किए हैं। नजदीकी मेडिकल स्टोर को डॉक्टर का पर्चा वॉहट्सएप करें और दुकान का डिलीवरी बॉय आपको खुद घर आ कर दवाई दे कर जाएगा। किसी भी अन्य सहायता के लिए नंबर 9997993191 पर कॉल कर सकतें हैं।
सप्तऋषि क्षेत्र हरिद्वार - उत्सव मेडिकल स्टोर - 9412379167
कनखल क्षेत्र - हरिद्वार फार्मेसी - 7060205767
शिवालिक नगर क्षेत्र - कुमार मेडिकल स्टोर - 9319023291
रानीपुर मोड़ क्षेत्र हरिद्वार - सिटी केमिस्ट - 9719267888
ज्वालापुर पुल जटवाड़ा क्षेत्र - अपना मेडिकोज - 9927038569
ज्वालापुर आर्य नगर क्षेत्र - कुमार मेडिकोज - 9837109424
सुभाष नगर क्षेत्र - कीर्ति मेडिकल स्टोर - 8273887788
हरिद्वार रेलवे रोड क्षेत्र - गोयल संस मेडिकल स्टोर - 9568884484
ज्वालापुर - मॉडर्न मेडिकल एजेंसी, सेंट मेरी स्कूल - 9897267365